बड़े बजट की फिल्म है: रामायण
चलिए दोस्तो फिल्म के बारे मैं विस्तार से जानते है: रणबीर कपूर भगवान राम का रोल कर रहे है और साई पल्लवी सीता माता का किरदार निभाएंगी। यह फिल्म रामायण के प्रसंगों पर आधारित होगी और बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। रामायण फिल्म दो पार्ट मैं बनाई जा रही है इतना कहा जा रहा कि यश रावण का किरदर 10 15 मिनट के लिए ही दिखाया जा सकता है दूसरे पार्ट मैं ही रावण के किरदार स्क्रीन स्पेस मिलेगा। नितेश तिवारी डायरेक्शन बनने जा रही है। दोनों पार्ट 800-900cr के आस पार का बजट रखती है। फिल्म अगले साल दिवाली रिलीज करने का अनुमान है।फिल्म मैं रणबीर कपूर, साई पल्लवी,रवि दुबे, विवेक ओबेरॉय ओर अरुण गोविल जैसे स्टार दिखाई देंगे।साथ मैं ए आर रहमान संगीत रहेगा। प्रोजेक्ट में हॉलीवुड के कुछ बड़े नाम जुड़े हुए हैं। VFX और प्रीविज़ुअलाइजेशन में DNEG – यह एक हॉलीवुड और इंटरनेशनल VFX स्टूडियो है; जिसने Inception , Interstellar , Dune , Avengers जैसी फिल्मों पर काम किया है। Oscar-winning VFX आर्टिस्ट्स – रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रामायण के लिए top-tier international t...